खेत पर कार्य करते समय करंट लगने से एक किसान की मौत

भीलवाड़ा समाचार‌ 
काछोला विक्रम सिंह 
काछोला कस्बे में आज सुबह एक किसान खेत पर कृषि कार्य हेतु गया जहां पर विद्युत करंट लगने से मौत हो गई 
काछोला थाना पुलिस सहायक उप निरीक्षक श्रवण सिंह मीणा ने बताया कि सूचना मिली एक व्यक्ति उसके खेत पर कृषि कार्य कर रहा था इस दौरान उसको। विद्युत करंट लगने से अचेत हो गया जिसको उनके परिजन काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित किया पुलिस ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर मृतक काछोला निवासी रोड़ूनाथ पिता मोहन नाथ उम्र 50 साल बताया जा रहा हे जहां पर डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा